नैनीताल धारी क्षेत्र की ग्राम पंचायत सलियाकोट तल्ला, नैनीताल निवासी राजेन्द्र कुमार ने वर्ष 2023 की यूजीसी-नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। वर्तमान में राजकीय इंटर कालेज चैड़ाकोट,पाटी चम्पावत में प्रवक्ता, अर्थशास्त्र पद पर कार्यरत राजेन्द्र कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों को दिया है। राजेन्द्र कुमार की इस उपलब्धि पर राजकीय इण्टर कालेज चौड़ाकोट के प्रभारी प्रधानाचार्य पुष्कर नाथ व अन्य शिक्षकों जगदीश जोशी, आकांक्षा सैनी, कैलाश जोशी, भुवन जोशी, महरोज मियां, दीपक मौनी, रामग्रीश, राकेश जोशी, मनोज पंवार, संगीता विश्वकर्मा सहित समस्त क्षेत्र एवं ग्रामवासियों ने खुशी जताई है।