नैनीताल दिनांक-27.07.23 को सुबह करीब 08ः18 बजे बनियानाला तल्लीताल, नैनीताल के निकट एक व्यक्ति सड़क से लगभग 100 मी0 नीचे खाई मे गिरे होने की सूचना मिली। शीघ्र SDRF, फायर सर्विस रेस्क्यू यूनिट टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर अविलम्ब रेस्क्यू कार्य प्रारम्भ किया तथा दुर्गम खाई में उतरकर खाई में गिरे व्यक्ति कैलाश राम को रोप व स्ट्रेचर के सहारे सड़क तक सुरक्षित निकाल लाये।