
हल्द्वानी भूगोल विषय से MBPG हल्द्वानी की छात्रा अंजली लोहिया ने नेट परीक्षा वर्ष 2023 में उत्तीर्ण की है। जिनका पैतृक गांव ग्राम-चिनौनी चौखुटिया जनपद अल्मोड़ा के निवासी,वर्तमान में प्रेमपुर लोश्ज्ञानी हल्द्वानी निवास करते हैं। बचपन में प्राथमिक शिक्षा के उपरान्त जवाहर नवोदय ताडीखेत से 12 वीं परीक्षा 94% के साथ उत्तीर्ण की। BA मिराण्डा हाउस दिल्ली यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण की। अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, गुरुजनों व मित्रों को दिया। पिता जू.हा. डांग में अध्यापक के पद पर कार्यरत है व माता गृहणी हैं।