
उधमसिंहनगर आज दिनांक 29-07-2023 को रुद्रपुर पुलिस लाइन में आयोजित 22वीं अन्तर्जनपदीय/वाहिनी पुलिस खेल प्रतियोगिता में पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा (उपाध्यक्ष स्पोर्ट कंट्रोल बोर्ड उत्तराखंड पुलिस) व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजुनाथ टी सी द्वारा पुलिस लाईन रुद्रपुर में आयोजित अंतर्जनपदीय प्रतियोगिता 2023 में आकर प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों से मिले। पुलिस लाइन रुद्रपुर में एडीजी प्रशासन महोदय को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।एडीजी द्वारा सभी प्रतियोगिताओं में जाकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया।एडीजी द्वारा स्वय भी नेशनल वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखंड पुलिस का मान बढ़ाया है प्रतिभागी एडीजी को अपने मध्य पाकर काफी उत्साहित नजर आए।