
द्वाराहाट आज दिनांक 30/07/ 2023 को मूलनिवासी संघ द्वाराहाट की तहसील इकाई की बैठक पंचायत घर कनार में संपन्न हुई। इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे और बताया कि मूल निवासी संघ किस तरह से काम कर रहा है। जिलाध्यक्ष प्यारे लाल ने कहा कि मूल निवासी संघ बी एस फोर कार्यक्रम के माध्यम से प्रत्येक घर तक संविधान पहुंचाने का कार्य कर रहा है। मूल निवासी संघ तहसील इकाई द्वाराहाट की नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ। जिसमें अध्यक्ष- रमेश आर्या, उपाध्यक्ष-बब्लू बाल्मीकि, महासचिव-भोपाल राम, संगठन सचिव-गोपाल राम, कार्यलय सचिव-आनन्द राम, कोषाध्यक्ष-कैलाश प्रसाद, सदस्य-बसन्त लाल,तारा चंद्र, लक्ष्मण कुमार, सुरेश चंद्र, प्रकाश चन्द्र, आदि लोग मौजूद थे।