
भिक्यासैन आज दिनांक 31 जुलाई 2023 को मुंशी प्रेमचंद की 143 वीं जयंती के सुअवसर पर बुरांश सपोर्टिंग हैंड फाउंडेशन भिक्यासैन द्वारा संकुल चित्तौड़खाल के समस्त शिक्षकों के सहयोग से संकुल संसाधन केंद्र चित्तौड़खाल में दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन कार्यक्रम संयोजक हेमन्त कुमार, सी आर सी समन्वयक भुवन बिष्ट, प्रेम प्रकाश खाती, संतोषी जोशी, रामी राम, मोहन सिंह, हरीश चंद्र, सुरेंद्र राम कोहली के दिशा निर्देशन में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर बुरांश संस्था द्वारा मुंशी प्रेमचंद की कालजई रचना ईदगाह पर आधारित फिल्म भी दिखाई दी गई तथा ज्ञान परक पुस्तकों का बुक स्टॉल भी लगाया गया। कार्यक्रम का विधिवत समापन मंगलवार दिनांक 01अगस्त 2023 को किया जाएगा।