रानीखेत 27 अगस्त 2023 को बी एस फोर भारतीय संविधान, सम्मान, सुरक्षा, संवर्धन, राष्ट्रव्यापी महा जन जागरण अभियान के अंतर्गत क्लस्टर अधिवेशन अल्मोड़ा उत्तराखंड के छावनी परिषद रानीखेत में होने जा रहा है। भारत का लोकतंत्र अत्यंत भयानक संकट की स्थिति से गुजर रहा हैं। यहां एकाधिकार और वर्चस्ववादी लोग लोकतंत्र और मानवता का अंत करने पर तुले हुए हैं। आतंक, दंगा-फसाद, और खरीद-फरोख्त की राजनीति उनके हथियार हैं। इसलिए वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए व्यापक रूप से जनमानस को जागृत करने के लिए 150 सम्मेलन भारत के 18 प्रमुख राज्यों में आयोजित किए जा रहे हैं। यह सम्मेलन भी उसी श्रृंखला की एक कड़ी हैं। जिसे सफल बनाने के लिए आपसे तन मन धन का साथ और सहयोग हेतु विनम्र आवाहन करते हैं। इस अधिवेशन में मुख्य अतिथि मू. डी.के.सिंह,महाप्रबंधक जल संस्थान,कुमाऊं मंडल, (उत्तराखंड)। विशिष्ट अतिथि-डॉ अशोक टम्टा,सर्जन गो.सि.मा.रा.राजकीय चिकित्सालय रानीखेत। मू.संजय कुमार टम्टा,प्रांतीय अध्यक्ष,एस.सी./एस.टी.शिक्षक एशोसिएशन, (उत्तराखंड)। मू.राजेंद्र कुमार,सहा.महाप्रबंधक उत्तराखंड परिवहन निगम,अल्मोड़ा। निवेदक- मूलनिवासी संघ (उत्तराखंड)।