अल्मोड़ा आज दिनांक 4 अगस्त 2023 को जिलाधिकारी विनीत तोमर ने विकासखंड भिकियासैंण एवं विकासखंड स्याल्दे के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण/निरीक्षण किया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने तहसील भिकियासैंण का निरीक्षण किया। इसके बाद जिलाधिकारी ने ब्लॉक मुख्यालय भिकियासैंण का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने खंडविकास अधिकारी से विकासखंड की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि विधायक निधि तथा वित्त आयोग की आवंटित धनराशि का समयबद्धता के साथ उपयोग किया जाए । उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिए कि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को प्राप्त हो तत्पश्चात जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की सभी व्यवस्थाओं को परखा। बंद पड़े हुए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट को जल्द से जल्द संचालित करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने बाडिकोट में वर्ल्ड बैंक से बन रहे लोह पुल का निरीक्षण किया।तत्पश्चात जिलाधिकारी ने तहसील स्याल्दे के दूरस्थ ग्राम तालेश्वर में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को सुना ।इस दौरान भ्रमण में उपजिलाधिकारी गौरव पांडे, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग रानीखेत ओमकार पांडे, सीएमओ डॉ आरसी पंत समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

