
हल्द्वानी साथियों कुछ समय पूर्व डॉ बी आर अंबेडकर आदर्श विद्यालय दमुआढ़ूंगा हल्द्वानी के प्रधानाचार्य द्वारा अवगत कराया गया कि विद्यालय में छात्र छात्राएं भीषण गर्मी में भी टंकी का अशुद्ध व धूप के कारण गरम जल पीने के लिए मजबूर हैं और उनके द्वारा हमसे मदद की अपेक्षा की गई….. इसी क्रम में दिनांक 6 अगस्त 2023 को sc-st टीचर एसोसिएशन की शाखा विद्यार्थी कोष द्वारा डॉ बी आर आंबेडकर आदर्श विद्यालय दमुआढ़ूंगा हल्द्वानी के छात्र छात्राओं हेतु साफ, स्वच्छ व ठंडे पानी हेतु एक वाटर कूलर व एक वाटर प्यूरीफायर सेवार्थ भेंट किया गया… जिसकी कुल लागत ₹42500 है। इस नेक कार्य हेतु मैं अपने विद्यार्थी कोष टीम के प्रत्येक सदस्य का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं…. विद्यालय परिवार द्वारा विद्यार्थी कोष टीम का बहुत-बहुत आभार व्यक्त कर आभार/सम्मान पत्र प्रदान किया गया । अभी हमारे विद्यार्थी कोष टीम में कुल 27 सदस्य हैं जो प्रतिमाह अपनी इच्छा अनुसार ₹200 से ₹500 तक कोष में जमा करते हैं … यदि किसी भी स्थान में निवास करने वाले साथी हमारी विद्यार्थी कोष टीम से जुड़ना चाहते हैं तो उनका बहुत-बहुत स्वागत है… सभी साथियों का पुनः बहुत-बहुत आभार । payback to society का हमारा यह कार्य व संकल्प निरंतर जारी रहेगा ।
आपके सहयोग का आकांक्षी … विद्यार्थी कोष