
देहरादून आज दिनांक 09 अगस्त 2023 को डा० अम्बेडकर भवन सेंवला कला माजरा,देहरादून उत्तराखंड में विश्व मूलनिवासी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिस की अध्यक्षता मूलनिवासी रीता सिद्धार्थ जिला प्रभारी मूलनिवासी संघ देहरादून ने की। तथा मंच साझा करने में मूलनिवासी परमानन्द बेनीवाल राज्य अध्यक्ष बामसेफ उत्तराखंड मूलनिवासी सतीश कुमार हनुमन्त जिला अध्यक्ष बामसेफ देहरादून, मूलनिवासी जितेन्द्र सिंह बुटोईया जिला महासचिव बामसेफ देहरादून, मूलनिवासी भूपेन्द्र सिंह सीईसी सदस्य मककम, मूलनिवासी मानवेन्द्र कुमार राज्य अध्यक्ष मूलनिवासी सभ्यता संघ रहें। प्रस्तावना तथा संगठन/मूलनिवासी प्रतिज्ञा मूलनिवासी कुलदीप कटारिया राज्य मिडिया प्रभारी/ जिला प्रभारी बामसेफ देहरादून, संविधान की उद्देशिका की शपथ मूलनिवासी सूनेपाल जिला कार्यकारिणी सदस्य बामसेफ देहरादून ने की ।जिस के साथ साथ वक्ता के रूप में मूलनिवासी शकील अख्तर, मूलनिवासी तेजपाल सिंह, मूलनिवासी चन्द्रपाल सिंह, मूलनिवासी नरेन्द्र गौतम, मूलनिवासी अमित सैनी, मूलनिवासी रंजन कल्याण आदि मूलनिवासी साथियों ने मूलनिवासी दिवस, बीएसफोर, क्लस्टर अधिवेशन, फूले- अम्बेडकरी विचारधारा के प्रति लोगों को जागरूक किया। साथ ही 27 अगस्त को ढ़ाकी सहसपुर देहरादून में होने वाले क्लस्टर अधिवेशन को तन-मन-धन से सफल बनाने की अपील की। अध्यक्षता मूलनिवासी रीता सिद्धार्थ ने मूलनिवासी संघ देहरादून की कार्यकारिणी गठन करने हेतु मूलनिवासी चन्द्रपाल सिंह और मूलनिवासी नरेन्द्र गौतम को संयोजक नियुक्त किया तथा जल्द ही चन्द्रपाल सिंह व नरेन्द्र गौतम की देखरेख में मूलनिवासी संघ की सशक्त जिला कार्यकारिणी का गठन करने की अपील की।