हरिद्वार बीएस फॉर महा जनजागरण अभियान के तहत दिनांक 16 अगस्त 2023 को हरिद्वार क्लस्टर की 4 विधान सभा क्षेत्रों में झबरेड़ा, मंगलौर, भगवानपुर व रुड़की के ग्राम भरतपुर, बूढ़पुर, लाठर देवा हूण, कसौली पुर, झबरेडा, भागतोवली, मानकपुर, भालसवा, तेजुपुर, चुड़ियाला, बिनारसी, रायपुर, भगवानपुर, छांगामाजरी, हलुमाजरा, मानक माजरा, खानपुर, रुहालकी, सरठेड़ी, नन्हेडा, जहाज़गढ़, इकबालपुर, बंदाखेडी, बेहडेकी, अकबरपुर फाजिलपुर, नगला कुबड़ा, लाठर देवा शेख, पनियाली, पनियाला, पाडली, तांशीपुर, थिथकी, मंगलौर, कुरडी, लिब्बरहेडी, मुंडियाकी, मुंडेट, उदालहेड़ी, कुमराडा, कुमराड़ी, बासवाखेड़ी, सढौली, कोतवाल आदि से होते हुए लगभग 45 गांव व कस्बों आदि में BS4 टीम के द्वारा प्रचार वाहन के साथ पहुंच कर जनसंपर्क किया गया। बीएस फॉर महाअभियान का प्रचार प्रसार संविधान प्रबोधक मू. ललित कुमार के नेतृत्व में किया गया। लोगों को रुड़की नगर निगम सभागार में 20 अगस्त 2023 को आयोजित हरिद्वार–क्लस्टर अधिवेशन के आयोजन में सादर आमंत्रित किया गया। इसी अपील के साथ, आप सभी इस मुहीम में अवश्य सहभाग करें।

