हरिद्वार बीएस4 अभियान के तहत दिनांक 17 अगस्त 2023 को ऋषिकेश, हरिद्वार और रोशनाबाद कोर्ट में एडवोकेट और सामाजिक चिंतकों से मुलाकात के दौरान संविधान प्रबोधक मू. ललित कुमार और देवराज सिंह ने आगामी हरिद्वार क्लस्टर अधिवेशन के के आयोजन में आमंत्रित किया। साथ ही उन्हें संविधान की प्रस्तावना और बीएस फॉर पुस्तिका भेट की। इस दौरान संविधान के सम्मान सुरक्षा और संवर्धन के लिए एक सामान्य और प्रबुद्ध नागरिक की क्या भूमिका हो सकती है इस पर विस्तार से चर्चा हुई। सभी से आगामी 20 अगस्त 2023 को रूड़की नगर निगम सभागार में आयोजित क्लस्टर अधिवेशन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की भी अपील की गई। इसी निवेदन के साथ की आप सभी देशभर में आयोजित अपने अपने क्षेत्रीय क्लस्टर अधिवेशन में तन मन धन से सहभाग अवश्य करें।