अल्मोड़ा सल्ट क्षेत्र से एक महिला के अपनी 4 वर्षीय बेटी सहित गुमशुदा होने की सूचना पर थाना सल्ट पुलिस द्वारा तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर ढूंढखोज करते हुए साइबर सेल के सहयोग से अथक प्रयासों के उपरांत गुमशुदा महिला को उसकी 04 वर्षीय बिटिया सहित मात्र 05 घण्टे में ढिकुली, रामनगर से सकुशल बरामद किया गया।