
उत्तरकाशी उत्तरकाशी जिले में यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि बस में 33 यात्री सवार थे। यह दर्दनाक हादसा गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास हुआ। हादसे में 6 लोगों की मौत की सूचना है जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया है। हादसे की सूचना पर डीएम, एसपी उत्तरकाशी और पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरफ, फायर सर्विस, तथा 108 एंबुलेंस मौके पर मौजूद है। मौके पर रेस्क्यू कार्य जारी है। हादसे में अभी तक कितने यात्री हताहत हुए इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।