
बिजनौर दिनाक:20-8-2023 को बीएस4 अर्थात भारतीय सविंधान सम्मान सुरक्षा सवर्धन का कलस्टर अधिवेशन राजमिलन बैंकट हाल बिजनौर उ० प्र० में हुआ। जिसमे संविधान प्रबोधको तथा लोगो का सैलाब उमड़ पड़ा। इस कार्यक्रम में पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मू. हेमराज़ सिंह पटेल व नेशनल लीगल सेल के राष्ट्रीय प्रभारी व सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट मू.डॉ.के.एस.चौहान सर, मू.एडवोकेट अजीत जीनवाल (राष्ट्रीय कार्यालय सचिव, PPID), मू. सुमन्त भाटी( प्रदेश अध्यक्ष, पश्चिम उत्तर प्रदेश, PPID), और पश्चिम उत्तर प्रदेश, PPID से मू.रामकुमार, मू.रवींद्र भारती, मू.दिलाबर सिंह बसंत व अन्य साथी भी शामिल रहे।