![](https://www.vanchitswar.in/wp-content/uploads/2023/08/IMG_20230827_200000.jpg)
रानीखेत ( अल्मोड़ा) मूलनिवासी संघ द्वारा पूरे भारत में आज बी एस फोर क्लस्टर लोकसभा अधिवेशनों का आयोजन किया गया। इस क्रम में आज अल्मोड़ा लोक सभा क्षेत्र का क्लस्टर अधिवेशन संविधान जन चेतना रैली के साथ रानीखेत में शुरू हुआ!उसके पश्चात ध्वजारोहण सह प्रतिज्ञा समारोह हुआ! तत्पश्चात बहुद्देशीय सभागार छावनी परिषद रानीखेत अल्मोड़ा में एक दिवसीय अधिवेशन का आयोजन प्रारंभ हुआ! अधिवेशन दो सत्रों में चला!प्रथम सत्र 10.30 से1.30बजे तक चला!प्रथम सत्र का विषय लोकतांत्रिक व्यवस्था में विषमता वादी तानाशाही के विरूद्ध राष्ट्रव्यापी जनांदोलन _समय की मांग रखा गया! अधिवेशन के प्रथम सत्र उद्घघाटक के रूप में शुरू हुआ जिसमें उद्घघाटक डाॅ डी एस नबियाल रहे, मुख्य अतिथि डी के सिंह, विशिष्ट अतिथि डाॅ अशोक टम्टा, संजय कुमार टम्टा, राजेन्द्र प्रसाद, रहे! उद्घघाटक सत्र की अध्यक्षता दिनेश टम्टा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बामसेफ द्वारा की गई! वक्ता गणों में नीलम टम्टा वरिष्ठ कार्यकर्ता बामसेफ, मोहित कुमार प्रांतीय अध्यक्ष मूलनिवासी विद्यार्थी संघ, प्रमोद कुमार प्रभारी बामसेफ पिथौरागढ़, डाॅ रेखा सिलोरी सदस्य बामसेफ,स्वागत तुलाराम आर्या अध्यक्ष बामसेफ जनपद अल्मोड़ा द्वारा किया गया,प्रस्तावना खीम राम राम आर्या प्रभारी बामसेफ चम्पावत द्वारा रखी गई, संचालन अनिल कुमार टम्टा राज्य महासचिव बामसेफ उत्तराखण्ड द्वारा किया गया! तत्पश्चात 1.30से 5बजे तक दूसरा सत्र चला इस सत्र का विषय भारत का संविधान और लोकतंत्र के लाभार्थियों का कर्तव्य उद्घोष रखा गया था! इस सत्र का संचालन रमेश राम जिला महासचिव बामसेफ अल्मोड़ा ने किया! प्रस्तावना एन पी आर्या प्रभारी बामसेफ बागेश्वर द्वारा रखी गई! इस सत्र में स्वागत प्यारे लाल अध्यक्ष मूलनिवासी संघ अल्मोड़ा द्वारा किया गया, वक्ता गणों में एडवोकेट डाॅ प्रमोद कुमार प्रांतीय अध्यक्ष पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक उत्तराखण्ड, एडवोकेट कुंवर राम आर्या प्रांतीय महासचिव मूलनिवासी संघ उत्तराखण्ड, महेश मुरारी वरिष्ठ बामसेफ कार्यकर्ता उत्तराखण्ड, सुंदर कुमार सुमन प्रांतीय महामंत्री मूलनिवासी संघ उत्तराखण्ड, रहे! दूसरे सत्र की अध्यक्षता इंद्र लाल प्रभारी बामसेफ अल्मोड़ा, धन्यवाद प्रस्ताव राजेश कुमार अध्यक्ष मूलनिवासी संघ रानीखेत अल्मोड़ा द्वारा रखा गया! अधिवेशन में डाॅ जगदीश टम्टा, अजय कुमार, दर्शन आर्या मंदीप टम्टा, गणेश प्रसाद, राकेश कुमार प्रकाश चंद्र आर्या, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे!