कोटद्वार (गढ़वाल) कोटद्वार विकासखंड जहरी खाल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांडाखाल में सेवारत शिक्षक जगदीश राठी का चयन टीचर्स आईकन अवार्ड 2024 के लिए होने पर शैलशिल्पी विकास संगठन ने हर्ष व्यक्त किया। कोटद्वार के घमण्डपुर निवासी शिक्षक जगदीश राठी वर्षों से शिक्षण कार्यों के अतिरिक्त सामाजिक कार्यों में भी अपनी अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं। डॉ यादवेंद्रनाथ मेमोरियल ट्रस्ट रुड़की द्वारा शिक्षक जगदीश राठी को टीचर्स आईकान अवार्ड 2024 को रुड़की में आयोजित एक समारोह में 7 जनवरी को प्रदान किया जाएगा। ट्रस्ट द्वारा यह पुरस्कार ऐसे शिक्षकों को समर्पित किया जाता है। जिन्होंने अपने बूते पर कार्य क्षेत्र में न सिर्फ उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की है। विद्यालय शिक्षार्थी समुदाय में ख्याति अर्जित कर शिक्षा के क्षेत्र में नये हस्ताक्षर बनकर उभरे हैं। शिक्षक जगदीश राठी वर्तमान में उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ एवं अनु.जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन में भी अपनी उत्कृष्ठ सेवाएं दे रहे हैं। इससे पूर्व वे डॉ. अंबेडकर फेलोशिप अवार्ड 2015 उत्तराखंड सेवा सम्मान 2016 डॉ. भीमराव अंबेडकर सेवा सम्मान 2017 डॉ भीमराव अंबेडकर नेशनल अवार्ड 2018 नेशनल एजुकेशन आइकॉन अवार्ड 2022 विवेकानंद एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा अखिल भारतीय वैश्य महासंघ द्वारा अग्रसेन सम्मान2023 आदि विभिन्न मंचों से आपको आपकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया जा चुका है।

