देघाट (अल्मोड़ा) आज रविवार दिनांक 17/12/2023 को पहल संस्था द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोलना देघाट नवोदय विद्यालय में मॉक परीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह परीक्षा का आयोजन सुबह 11 बजे राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोलना (देघाट), अल्मोड़ा जिले, उत्तराखण्ड में स्थित देघाट कस्बे में टेस्ट हुआ। यह बच्चों के लिए एक सुनहरा अवसर होता है। परीक्षा से संबंधित बातें सीखने का कुछ बच्चों ने तो ओ एम आर सीट भी नहीं देखी होती है उनको भी मौका मिलता है। इस अवसर पर 72 बच्चों ने इस मॉक परीक्षा में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर पहल संस्था के सहयोग के लिए अनेक अध्यापक एवं उनकी टीम परीक्षा, मॉक टेस्ट के लिए उपस्थित रहती है। सबसे बड़ा सहयोग रहा बुरांस सपोर्टिंग हैंड संस्था के संयोजक हेमंत कुमार का जिन्होंने अपनी दादी की स्मृति में बच्चों में वितरित करने के लिए स्टेशनरी आदि भेजी। साथ ही बहुत बड़ा सहयोग दीप चंद बलोदी और उनकी पत्नी ममता बलोदी का रहा जिन्होंने बच्चों को बिस्किट आदि चीजें भेंट की। तथा इस अवसर पर दीप चंद बलोदी, ममता बलोदी, दीप चंद मिश्रा, महेश बडोला, दिनेश चंद्र, मती सुमन ढौंडियाल, मंजू त्रिपाठी, दीपा आर्या, श्रीमान सिंह रावत, दिनेश तिवारी, महेन्द्र सिंह, पनीराम, प्रभु दयाल, वीरेन्द्र सिंह, बालादत्त, कल्याण सिंह घुग्तियाल, संजय जलाल, संजय भण्डारी, धीरेन्द्र चौहान, किशोर कुमार, उपस्थित रहे और इस कार्यक्रम के संयोजक डाॅ नवीन जोशी उपस्थित रहे!