अल्मोड़ा यूजीसी द्वारा आयोजित नेट परीक्षा दिसम्बर 2023 का परिणाम दिनांक 18 जनवरी को जारी किया गया है! जिसमें डॉ भीम राव अम्बेडकर राजकीय छात्रावास अल्मोड़ा के पूर्व छात्र दीवान आर्या पुत्र नंद लाल निवासी ग्राम कनखल देवस्थल (कुंज किमोला) अल्मोड़ा ने दृश्य कला विषय से नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है! दिवान की इस सफलता पर आज डॉ भीम राव अम्बेडकर राजकीय छात्रावास अल्मोड़ा के छात्रों द्वारा उन्हें आमंत्रित कर सम्मानित किया गया! सम्मानित कार्यक्रम में अक्षय कुमार, पंकज कुमार, मनीष कोहली, दर्शन कुमार, हिमांशु कुमार, कमलेश कुमार, सुनील कुमार, राहुल कुमार, कुंदन कुमार, चंदन कुमार, रनजीत कुमार, गौरव कुमार उपस्थित रहें। दिवान की इस सफलता पर उनके पिता नंद लाल माता जीवंती देवी और सभी परिवारजनों और मित्रों ने उन्हें बधाई दी और भावी भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की है!

