बागेश्वर शिल्पकार सभा खरेही बागेश्वर द्वारा आयोजित सामुदायिक भवन शिलान्यास पूर्व लोकसभा एवं राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा के द्वारा किया गया। उक्त सामुदायिक भवन के लिए उन्होंने अपनी सांसद निधि से 10 लाख रुपया शिल्पकार सभा खरेही को दिया था। उक्त भवन के बनने से शिल्पकार समाज के लोगों में शिक्षा चेतना एवं सामूहिक सहभागिता का मजबूत आधार तैयार होगा। सभा ने पूर्व सांसद का आभार व्यक्त किया एवं उन्हें शाल व बुके देखकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान गोला आगर प्रकाशी लाल टम्टा एवं ग्राम प्रधान बेहर गांव सुनील टम्टा ग्राम प्रधान भटखोला देवेंद्र कुमार टम्टा उत्कृष्ट शिल्पी राज्यपाल एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त दुलप राम टम्टा, कांग्रेस अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष नवल टम्टा, अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय टम्टा, एससी एसटी जनपद बागेश्वर के पूर्व जिला अध्यक्ष हरीश आगरी, अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संगठन के मंडलीय उपाध्यक्ष नंद किशोर टम्टा, सभा के अध्यक्ष पीतांबर लोबियाल, एवं महामंत्री दीप प्रकाश गढ़िया, एससी एसटी शिक्षक संगठन जनपद बागेश्वर के जिला महामंत्री सुधीर टम्टा, कोषाध्यक्ष गोविंद आगरी,संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष नवीन त्रिकोटी, बसपा के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश टमटा, सुभाष चंद्र टम्टा, सहित खरेही के सभी गांव के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भटखोला के सभी जमीन दानदाता अजय कुमार टम्टा (मंटू), मोहनलाल टम्टा, शिवलाल टम्टा, कृष्ण कुमार टम्टा, एवं पूरनलाल पुत्र बिहारी लाल टम्टा, एवं बलराम ग्राम आगर का आभार व्यक्त किया गया। एवं सभी जमीन दानदाताओं को शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया!