नंदानगरघाट (चमोली) तहसील नंदा नगर घाट के तहसीलदार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र में सचिन कुमार पुत्र हुकमीराम ग्राम जोखना लगा बूरा राजस्व क्षेत्र बूरा तहसील नंदा नगर घाट जिला चमोली वाले की जाति प्रतिबंधित जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया है! जो इस संबंध में वैचारिक महासभा,चमोली मूलनिवासी संघ चमोली, मूलनिवासी विद्यार्थी संघ चमोली शिल्पकार संघ, सेवास्तभ, कर्मचारी कल्याण महासंघ, चमोली का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी चमोली से मिला प्रतिनिधि मंडल का कहना है कि पूर्वाग्रह से ग्रस्त अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए जो समाज में विद्वेष फैलाने व अपमानित,तिरस्कार, करने का प्रयास कर रहे हैं! जो अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण 1989के अंतर्गत आता है ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है! जाति प्रमाण पत्र महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिस का प्रयोग आजीवन किया जाता है! दस्तावेज में इस प्रकार की त्रुटि अपराधपूर्ण है अपने दायित्व के प्रति गंभीर लापरवाही और शासनदेशों का उलंघन करने पर कड़ी कार्यवाही की जाय! ज्ञापन देने वालों में पुष्कर बैछवाल, मदन लोहनी, शिवलाल आर्य, सोहन लाल, माखन पलेठा, मदनलाल, शंभू प्रसाद, गिरीश आर्य, मनीष कपरवाल, अंजू अग्निहोत्री, पुष्पा कोहली, निर्मला, सतीश शाह प्रमोद कुमार, आशा टम्टा, गणेश कैप्टन, सुरेशी कोहली आदि उपस्थित रहे

