टनकपुर चंपावत दि.31.1.2024 को जिला (चम्पावत) टनकपुर में मंडल के, मंडलीय प्रबंधक तकनीक उत्तराखंड परिवहन निगम टनकपुर इन्द्रासन 60 वर्ष की आयु पूरे होने पर सेवानिवृत्त हो गए इस अवसर पर परिवहन विभाग मंडल के कई अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा समारोह आयोजित कर उनको विदाई दी गयी। विदाई समारोह के उपलक्ष्य पर मंडलीय प्रबंधक (संचालन) उ.परिवहन निगम टनकपुर, पवन मेहरा ,मंडलीय प्रबंधक तकनीक, उ. परिवहन निगम,कुमायू व टनकपुर टीकाराम आदित्य, सहायक महाप्रबंधक वित्त, उ.परिवहन निगम टनकपुर, भाष्कर जोशी ,मंडलीय प्रबंधक तकनीक उ.परिवहन निगम लेखराज ( सेवानिवृत्त), सहायक महाप्रबंधक अल्मोड़ा उ.परिवहन निगम, राजेंद्र कुमार, सहायक वित्त अधिकारी उ.परिवहन निगम काठगोदाम, राजकुमार, सहायक महाप्रबंधक पिथौरागढ उ.परिवहन निगम शेखर कापडी,सहायक महाप्रबंधक उत्तराखंड परिवहन निगम रुद्रपुर, के.एस.राना, सहायक महाप्रबंधक वित्त, महेन्द्र सिंह, सहायक महाप्रबंधक उत्तराखंड परिवहन निगम टनकपुर व लोहाघाट, एन.के गौतम, सीनियर फोरमैन सुरेश पान्डे, बरिष्ठ लिपिक उत्तराखंड परिवहन निगम, खीमराम आर्य, कार्यालय सहायक प्रथम दिनेश बहादुर, सीनियर लेखाकार बालीराम ,विजयपाल, सुरेंद्र नागन्याल , कार्यालय सहायक मोहिसन एजाज, विरेन्द्र पुरी, इन्दर बिष्ट, स्टेशन प्रभारी राजाराम भारती व, मंजुल कुमार, मंन्जु जोशी ,बिमला बिष्ट, कर्मचारी नेता भुवन पाण्डेय, हुकुम सिह, नीरज सिह, कैलाश मुरारी, दिनेश भट्ट, रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुन्दर लाल,परिषद के बरिष्ठ नेता मोहन सिंह भंडारी, दिनेश आर्य, अजित गुप्ता, आकाश कुमार, करन नेगीऔर कई कर्मचारी व इन्द्रासन के परिवार के सदस्य समारोह में मौजूद थे अधिकारियों एवं कर्मचारीयों ने उनका साल ओढ़कर सम्मान किया, समारोह का संचालन बलदेव प्रसाद ने किया।