गोपेश्वर (चमोली) आज दिनांक 10 मार्च 2024 को भारत रत्न बोधि सत्व बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती को भव्य रूप से मनाए जाने के संबंध में आंबेडकर भवन गोपेश्वर में जी डी हिंदवाल सेवानिवृत तहसीदार की अध्यक्षता में अखिल भारतीय सेवा स्तम्भ, अनुसूचित जाति जनजाति ओ बी सी वैचारिक महासभा, एस सी एस टी शिक्षक एसोसिएशन, बामसेफ, मूलनिवासी संघ, मूलनिवासी विद्यार्थी संघ, मूलनिवासी कर्मचारी महासंघ, मूलनिवासी सभ्यता संघ, शिल्पकार कल्याण सभा, देवभूमि स्वच्छकार संघ, जनजाति महासंघ, की बैठक में संयुक्त रूप से बाबा साहेब की जयंती को भव्य रूप से मानने के लिए विभिन्न समितियोंका गठन किया गया! यह भी निर्णय लिया गया कि अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिलाओं, व्यक्तियों, छात्रों, को सम्मानित किया जाएगा! बैठक में जी डी हिंडवाल, पुष्कर बैछवाल, गिरीश आर्य, धर्मवीर शैलानी, धीरेंद्र गरोड़िया, सुरेशी कोहली, मदन खनेड़ा, सुनीता कपरवाल, दिनेश शाह, कुंवर सिंह, रावत, नीरज परमार, बिष्ट, रामलाल क्यारिकयाल, संदीप कुमार, सतेश्वरी देवी, रजनी देवी, गौरी चंद्र, जयलाल आर्य, पुष्कर कोहली, बिजेंद्र शर्मा, मदन लोहनी, अनूप रावत, विनोद चंद्र, जंगी रडवाल, विजय हिडवाल, दलीप सिंह बिष्ट, जगदीश टम्टा, सुरेंद्र पोखरियाल, धनी आगरी, आदि उपस्थित रहे! बैठक का संचालन वैचारिक महासभा के महामंत्री राकेश टम्टा द्वारा किया गया!

