सोमेश्वर (अल्मोड़ा) आज दिनांक 10 मार्च 2024 को मूलनिवासी संघ के तत्वाधान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिस का विषय ” सत्ता प्राप्ति हेतु संविधान मूलनिवासी की पहचान और मताधिकार की गहरी समझ” रखा गया था! जिसमें मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्त के रूप में पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र के लोक सभा प्रत्याशी एडवोकेट डॉक्टर प्रमोद कुमार रहे! गोष्ठी में उन्होंने अपने विचार रखते हुए मतदान के संविधानिक समझ को हर एक नागरिक का अधिकार बताया और कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता डाॅ भीम राव अम्बेडकर ने अपने चार चार बच्चों की आहुति देकर हमें ये संवैधानिक अधिकार दिया है जिस का हमें सही प्रयोग करना चाहिए! उन्होंने कहा जिस समय हम अपनी बेटी की शादी करते हैं उस समय हम लड़के के घर परिवार उस की आय और उसके समाज में उस की प्रतिष्ठा देखते हैं वैसे ही हम जब मतदान करते हैं हमें उस समय यह देखना चाहिए कि यह राजनैतिक दल का प्रत्याशी हमारे समाज के लिए कितना कार्य करता है कितने बार हमारे साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ लड़ता है! क्या कभी इस प्रत्याशी ने समाज हित के लिए पार्टी गाईड लाइन से बहार जाकर कार्य किये है! क्या यह हमारे प्रत्याशी संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए कार्य करता है! अगर इन सब बातों पर वह प्रत्याशी खरा उतरता है तो उसे ही वोट करना चाहिए! उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिस प्रकार से केन्द्र सरकार राज्य सरकार हमारे संवैधानिक अधिकारों को खत्म कर रही है इस सरकार को सबक सिखाने के लिए हम सब को लोकतांत्रिक संवैधानिक पार्टी पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक को इस लोक सभा क्षेत्र के साथ साथ उत्तराखण्ड के सभी पांचों सीटों से भारी बहुमत से जिताना होगा तभी हमारे संवैधानिक अधिकारों की रक्षा हो पाएगी! उन्होंने सभी से अपने घर परिवार रिश्तेदारों नातेदारों में पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट करने की अपील की और मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में पोलिंग बूथों में वोट करने की अपील की! अंत में शत् प्रतिशत मतदान करने की शपथ की गई! कार्यक्रम का संचालन मूलनिवासी संघ के जिला अध्यक्ष प्यारे लाल द्वारा किया गया! कार्यक्रम में पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के जिला अध्यक्ष मनदीप टम्टा, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश आगरी, सूरज कुमार, प्रदीप कुमार, विनोद कुमार,ललित आगरी, महेंद्र कुमार, भरत कुमार, गिरीश चंद्र आर्या, जगदीश चंद्र आर्या, दीप चंद्र आर्या, हरीश आगरी, हरीश आगरी, राकेश कुमार, हेमंत कुमार आगरी, गिरीश प्रसाद, प्रीतम आर्या, हेमंत कुमार आर्या, संजय कुमार टम्टा, कमल किशोर, चम्पा आर्या, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहें!