देघाट (अल्मोड़ा) आज दिनांक 10/03/2024 को “पहल संस्था” द्वारा जोशी साहित्य सदन, मल्ली बाजार देघाट अल्मोड़ा में नवोदय मॉक परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के 45 बच्चों ने प्रतिभाग किया। नवोदय विद्यालय मॉक परीक्षा बच्चों के लिए अपने स्व मूल्यांकन एवं परीक्षा से संबंधित बातें सीखने का एक सुनहरा अवसर होता है, जिसमें शिक्षकों के मार्गदर्शन में परीक्षा की जटिल प्रक्रिया से अवगत होते हैं। दिनांक 17/03/2024 को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की मेन परीक्षा हैं जिसको लेकर यह मॉक टेस्ट बहुत महत्वपूर्ण रहेगा। यह मॉक टेस्ट नि:शुल्क एवं निरंतर होती हैं, जो पहल संस्था की एक नई पहल है। इस अवसर पर पहल संस्था के अध्यक्ष हीरा बल्लभ जोशी, भगवती मनराल बहिन, दीवाकर पंचोली, नारायण सिंह मेहरा, धीरेन्द्र चौहान, दीपा आर्या, विनीता आर्या, मान सिंह, हरीश रजवार, डा नवीन जोशी आदि अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।