अल्मोड़ा उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा के आदेशानुसार दिनांक 16/12/2024 को आजादी के अमृत महोत्सव के अनुक्रम “भारत का संविधान” विषय पर अधिकार मित्र आशा भारती व दीपा भण्डारी द्वारा वीरशिवा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में (स्लोगन, वाद विवाद, निबंध) प्रतियोगिताएं आयोजित की गई व जागरुकता शिविर भी आयोजित किया गया।शिविर की शुरुआत नालसा थीम गीत (“एक मुठ्ठी आसमान”) चलाकर किया गया व शिविर की उपस्थित विद्यार्थियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों, अधिकार मित्र की भूमिका, निशुल्क विधिक सहायता की प्रक्रिया, ADR mechanism, नालसा (असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना, 2015,साइबर अपराध,MANAS ( मादक पदार्थ निषेध असूचना केन्द्र) हेल्पलाइन नंबर 1933, POSH अधिनियम,आम जनता को जिला देहरादून (जिसमें सम्पूर्ण राज्य का क्षेत्राधिकार है) में कार्यरत वाणिज्यिक न्यायालय की भूमिक लाभ, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, LSMS व LAIS के सम्बन्ध में जानकारी दी गई व शिविर का समापन नालसा का थीम गीत (“एक मुट्ठी आसमान”) चलाकर किया गया ।

