नैनीताल कुमाऊँ विश्वविद्यालय के 19 वें दिक्षान्त समारोह में कैलाश कोहली पुत्र पूरन राम को भूगोल विषय में पी एच डी की उपाधि मिली! कैलाश कोहली मूल रूप से अल्मोड़ा जनपद के ग्राम मिनार पोस्ट आफिस जमोली के निवासी है! कैलाश ने अपनी पी एच डी डाॅ सी पी चन्याल के निर्देशन में पूर्ण की! कैलाश के शोध का विषय “गढ़वाल मण्डल में ग्रामीण जनसंख्या के ह्रास एवं प्रभाव का भौगोलिक अध्ययन” था! कैलाश ने अपनी पी एच डी उपाधि का श्रेय अपने माता पिता, गुरू जनों और अपने मित्रों को दिया है!

