पौड़ी एक गूंज संस्था बरेली के स्थापना दिवस पर उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल से शिक्षक रविन्द्र कुमार को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके कुशल शिक्षण के साथ-साथ नवाचारी कार्य, बच्चों के प्रति समर्पण और पुस्तक ‘नवाचारी शिक्षक और शिक्षण’ साझा संकलन के प्रकाशन करने पर किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आए शिक्षक, डाॅक्टर,इंजीनियर,समाजसेवी और खिलाड़ियों को शाॅल, प्रशस्ति-पत्र और स्मृतिचिन्ह भैंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बरेली लोकसभा के मा सासंद छत्रपाल गंगवार, विशिष्ट अतिथि के रूप में बरेली विधान परिषद मा एमएलसी कुंवर महाराज सिंह व महिला आयोग सदस्य पुष्पा पाण्डेय रही।मा सासंद छत्रपाल गंगवार ने कहा कि शिक्षक ही देश का भाग्य विधाता है मैं स्वयं शिक्षक रह चुका हूँ। शिक्षकों के पास बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। संस्था अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह ने अपनी संस्था के कार्यों का उल्लेख किया और सभी का आभार व्यक्त किया।नवाचारी पुस्तक संपादिका पल्लवी शर्मा, सह संपादक शिक्षक रविन्द्र कुमार, नुरूल हुदा, शमी अखत, शाहिन अखतर, पूजा बोस, संजय असवाल, रजिया सुल्ताना, रूपरेखा कुमारी अर्चना सिंह आदि उपस्थित रहे।

 
                         
  
  
  
  
  
 