भिकियासैंण आज दिनांक 26-01-2025 को गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर बुरांश सपोर्टिंग हैंड फाउण्डेशन द्वारा ए.पी.एफ. टी एल सी सभागार भिकियासैंण में हिन्दी साहित्य में कविताओं की महत्त्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करने के उद्देश्य से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भिक्यासैन एवं आस पास के क्षेत्र से आमंत्रित कवियों ने पहाड़, पलायन, प्रकृति, देशप्रेम, सौन्दर्य आदि से संबंधित अपनी बेहतरीन रचनाएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम में जहां प्रभा बिष्ट ने ‘पलायना मार भौते हैगे’ तथा अनिल कुमार गोस्वामी ने ‘परदेशा नी जानु मैं’ कुमाऊनी कविताओं के माध्यम से पहाड़ के दर्द को बयां करने का प्रयास किया। वहीं राजेश जोशी, हेमन्त कुमार, रोहन नाथ, पवन कुमार, लईक अहमद सिद्दीकी, अभिषेक कुमार ने अपनी उम्दा रचनाओं से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम संयोजक हेमन्त कुमार ने बताया कि लोगों को अभिव्यक्ति के अवसर उपलब्ध कराने तथा कविताओं को पढ़ने लिखने एवं बोलने की परंपरा को विकसित करने के उद्देश्य से इस कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसे आगामी समय में और बेहतर तरीके से आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्र के विद्वान शिक्षक एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।