हल्दुखाता सर्वोदय सेवक मान सिंह रावत जयंती समारोह के अवसर पर भारतीय दलित साहित्य अकादमी दिल्ली की ओर से पद्मश्री कल्याण सिंह रावत व अकादमी के मण्डलीय अध्यक्ष आचार्यश्री डॉ.सुरेन्द्र लाल आर्य के हाथों समाजसेविका इन्दु नौटियाल को “डॉ. अम्बेडकर नेशनल फेलोशिप अवार्ड – 2024” से सम्माननित किया गया, यह सम्मान उन्हें दिमागी रूप से विक्षिप्त लोगों की देखभाल व सेवा के लिए प्रदान किया गया है, वे अब तक ऐसे कई लोगों को आश्रमों व घर भेज चुकी हैं।
इस अवसर पर पद्मश्री कल्याण सिंह रावत ने कहा कि विक्षिप्त लोगो की सेवा करना बहुत ही सराहनीय कार्य है। इस अवसर पर डॉ नन्दकिशोर ढोण्डियाल ‘अरुण’, सत्यप्रकाश थपलियाल, कैप्टन पी एल खंतवाल, डॉ मनोरमा कपरवान, लक्ष्मी देवी, डॉ. योगेश धस्माना, राकेश कुमार अग्रवाल, शूरबीर खेतवाल आदि मौजूद रहे।