उधमसिंहनगर दिनांक 2 फरवरी 2025 भारत के लेनिन,शोषितों,गरीबों, पिछड़ों के अधिकार को आजीवन लड़ने वाले बाबू जगदेव प्रसाद की जयंती जिला उधम सिंह नगर की पी पी आई डी टीम ने मू. सुधीर कुमार के घर पर मनायाl जयंती का का संचालन मूल.राजन प्रताप ने किया और लोगो से संकल्प दिलवाया कि हम उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। जयंती में उपस्तिथि मूल.दिव्यांशु ने बाबू जगदेव प्रसाद के जीवन के बारे विस्तार से बताया। राज्य कार्यालय सचिव मूल. आर बी राम ने भोजपुरी की कहावत *सोवत कोइरी साग बराबर* *जगत कोइरी आग बराबर* से लोगो को बताया कि उनके विचारों में इतनी आग थी कि यदि मूलनिवासी समाज के लोग उनके संघर्षों को सिर्फ याद करके उनके नारे *90 का शासन 10 पर नहीं चलेगा नहीं चलेगा* को समझ ले तो वह दिन दूर नहीं जब हमारे 90 परसेंटेज लोगों का भारत देश पर शासन होगा। हमारी पी पी आई डी इसी दिशा में कार्य कर रही है और ऐसे महान योद्धाओं के संघर्ष, बलिदान को याद करते हुए शासन का सत्ता जरूर हासिल करेगी। जन्म दिवस के इस अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष हरीश ने बताया कि बाबू जगदेव प्रसाद ने जातिवाद एवं शोषितों के अधिकार ले लिए लड़ते हुए अपनी जान तक बलिदान कर दिया लेकिन अपने समाज के हित से समझौता नहीं किया। उनके प्रसिद्ध नारा *सबको इज्जत सबको रोटी* एवं *मानवता की क्या पहचान* *ब्राह्मण भंगी एक समान* के नारे को याद दिलाया। इस शुभ अवसर मूलनिवासी संघ के प्रदेश कार्यालय सचिव मू.कांता प्रसाद, मूल.सुधीर कुमार,मूल.श्याम सम्राट बाबू जगदेव प्रसाद के संघर्षों पर विचार व्यक्ति किया। जयंती में उपस्तिथि मूल.भूपेंद्र सिंह, नीरज, काजल,रंजना भारती,फूलकुमारी आदि लोगो ने बाबू जगदेव प्रसाद को पुष्प अर्पित करके नमन किया।