झण्डीचौड (पश्चिमी) आर्य गिरधारी लाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट (पंजीकृत) कोटद्वार के तत्वावधान में झण्डीचौड पश्चिमी में ट्रस्ट के संस्थापक कोषाध्यक्ष बचन सिंह गुसाईं की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सुखपाल शाह पार्षद वार्ड नं.37 झण्डीचौड पश्चिमी ने कहा कि बचन सिंह गुसाईं आर्य गिरधारी लाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट, श्री विश्वकर्मा उत्थान समिति, वर्ड विज़न, पुलिस पेंशनर्स एसोसिएशन व ग्राम पंचायत सदस्य झण्डीचौड पश्चिमी आदि संगठनों से जुड़े रहे, वे लोगो के दुख-सुख के साथी रहे। ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र लाल आर्य ने कहा कि बचन सिंह गुसाईं का ट्रस्ट के स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान रहा है, गत वर्ष 86 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया था, उन्होंने जीवन मे कई आदर्श स्थापित किये। सभा में एन एम मॉडर्न स्कूल के संस्थापक देवभूषण, सुरेश चंद्र (पूर्व पंचायत सदस्य), बीर सिंह, ओमप्रकाश, चतर सिंह गुसाईं,मोहन लाल, सुधाकर पुरोहित ने बचन सिंह गुसाईं के ब्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। सभा मे जगदीश सिंह, जय सिंह, विजय सिंह, गजें सिंह, नैन सिंह, संतन सिंह, सुरेन्द्र पंवार, जितेंद्र सिंह, धर्मचंद्र बसनवाल व बिक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।


