अल्मोड़ा आज दिनांक 11 अप्रैल 2025 को मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी की दूरदृष्टि से आकांक्षी विकास खंड स्याल्दे में डिजिटल साक्षरता की अनूठी मुहिम शुरू हुई है। ब्लॉक समन्वयक आकांक्षी विकासखंड स्याल्दे गोविंद सिंह डसीला ने बताया कि क्रिसल फाउंडेशन के सहयोग से मार्च 2025 में लाल नगरी सहित आठ गांवों में बैंकिंग, डिजिटल सुरक्षा, बचत व बीमा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें 158 ग्रामीणों ने सक्रिय भागीदारी की। मुख्य आकर्षणों में डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव, सुरक्षित ऑनलाइन लेनदेन और ग्रामीण महिलाओं-युवाओं की उत्साहजनक भागीदारी रही। आर्थिक सुरक्षा पर विशेष संवाद ने ग्रामीणों को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर किया। मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी की यह पहल ग्रामीणों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाकर विकास की मुख्यधारा से जोड़ रही है। क्रिसल फाउंडेशन की डिजिटल शिक्षा आधुनिक तकनीक और ग्रामीणों के बीच एक मजबूत सेतु का निर्माण कर रही है।



