अल्मोड़ा दिनांक 10 जून 2025 को कृषि विज्ञान केन्द्र, मटेला के प्रभारी अधिकारी (नोडल अधिकारी) डा. आर. के. शर्मा ने बताया कि विकासखण्ड भैसियाछाना में विकसित कृषि संकल्प अभियान का आयोजन किया गया जिसमंेंउन्नत कृषि तकनीक को अपनाकर कृषक अपनी उत्पादन क्षमता में वृद्धि करें के बारे में कृषकों को नवीनतम तकनीकों के साथ-साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। डा. रेनू द्वारा बेमौसमी सब्जी उत्पादन, संरक्षित खेती एवं फल उत्पादन सम्बन्धी जानकारियांे से अवगत कराया। डा. मुक्ता नैनवाल द्वारा कृषि में मौसम सम्बन्धी जानकारियॉ कृषकों को दी गयी। विकासखण्ड घौलादेवी में डा. उमा नौलिया द्वारा विकसित कृषि संकल्प अभियान के अन्तर्गत कृषकों को पशुपालन एवं केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी साथ ही पशुओं में टीकाकरण के बारे में जानकारी प्रदान की वर्तमान मौसम में खुरपका, मुहपका की अत्यधिक समस्या आने वाली है के सम्बन्ध में कृषकों को अपने पशुओं को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया। अनिल पवार द्वारा वर्षभर चारा उत्पादन की तकनीक से कृषको को अवगत कराया गया एवं किसान सम्मान निधि योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य उद्यान अधिकारी नरेन्द्र कुमार द्वारा उद्यान विभाग द्वारा चलाई जा रही किसान कल्याण योजनाओं के बारे में कृषकों को विस्तार से बताया साथ ही कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित किया इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी भैसियाछाना द्वारा भी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में बैंक अधिकारियो द्वारा कृषकों को ऋण सम्बन्धी जानकारी प्रदान की। पशुपालन विभाग के पशु चिकित्साधिकारी ने विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। गैर सरकारी संस्थानों द्वारा भी अपने विभाग से सम्बन्धित चलाई जा रही योजनाओं के बारे में कृषकों को विस्तृत जानकारी दी स्वयं सहायता समूह के अध्यक्षों द्वारा समूह बनाकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु उपस्थित कृषकों को जागरूक किया। इस अवसर पर कृषकों द्वारा किये जा रहे कार्यो एवं कार्यक्रम का फीडबैग भी लिया गया एवं कृषकों द्वारा अन्यन्त महत्वपूर्ण सूझाव दिये गये जिससे विकसित कृषि अभियान को और अधिक प्रभावशाली बनाया जा सकें। उन्होंने बताया कि विकसित कृषि संकल्प अभियान का समापन दिनांक 12 जून, 2025 को हो रहा है।

