घुघरी मंडला जिले के घुघरी थाना क्षेत्र से एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया है। यहां रिश्तों को शर्मसार करते हुए एक कलियुगी मामा ने अपनी ही सगी भांजी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में युवती गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। घटना ग्राम पंचायत मलवाथर की है। जानकारी के मुताबिक आरोपी छिबला टोला का निवासी बताया जा रहा है, जो लंबे समय से अपनी भांजी को परेशान कर रहा था। शुक्रवार, 12 दिसंबर को दोपहर करीब 1 बजे आरोपी युवती के घर पहुंचा। उस वक्त घर में कोई और मौजूद नहीं था। आरोप है कि आरोपी ने युवती पर गलत नीयत से दबाव बनाया। युवती के विरोध करने पर आरोपी बेकाबू हो गया और धारदार हथियार से युवती के सिर पर हमला कर दिया। वार इतना खतरनाक था कि युवती लहूलुहान होकर मौके पर ही बेहोश हो गई। वारदात के बाद आरोपी ने खुद को बचाने के लिए चाल चली और घायल युवती को पीठ पर लादकर अस्पताल ले जाने की कोशिश करने लगा। लेकिन इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। घुघरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छतरपुर चौराहा, ग्राम टिकरिया के पास से आरोपी को धर दबोचा। घायल युवती को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघरी में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इस वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत और गुस्से का माहौल है। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और युवती का इलाज जारी है।

