अमृतसर पंजाब के अमृतसर में दिनांक 21 जून 2025 को पीपल्स यूथ फ्रंट के तत्वाधान में लोकतांत्रिक युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजि. ललित कुमार ने सम्मेलन की अध्यक्षता की तो मुख्य अतिथि के तौर पर PPID पंजाब के राज्य अध्यक्ष कश्मीर सिंह, विशिष्ट अतिथि राज्य महासचिव एड अंकुश गिल, अमृतसर जिला महासचिव एड दीपक कुमार ने मार्गदर्शन करते हुए देश की राजनीति में युवाओं को रुचि लेने और प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर राज्य प्रभारी के तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित कुमार ने राज्य इकाई के गठन की घोषणा भी की। जिसमें राज्य अध्यक्ष एड नरेश गिल, राज्य महासचिव सुकजिंदर कुमार, राज्य कोषाध्यक्ष मुहम्मद इस्लाम शाह, कार्यालय सचिव हरप्रीत कौर, मीडिया सचिव आकाश चिदा व कानूनी सलाहकार की जिम्मेदारी सौरव मट्टू को दी गई।

