ऊधमसिंह नगर आज दिनांक 22 जून 2025 को एससी एसटी शिक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा की अध्यक्षता में प्रांतीय उपाध्यक्ष डी आर बाराकोटी के आवास में प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 23 जून 2025 के देहरादून परेड ग्राउंड से लेकर सचिवालय तक विशाल प्रदर्शन एवं सचिवालय कूच कार्यक्रम से पूर्व राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी करने के पश्चात शिक्षक कर्मचारियों के निर्वाचन ड्यूटी एवं कर्मचारी आचार संहिता के कारण 23 जून के उपर्युक्त कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। पदाधिकारियों द्वारा कहा गया आचार संहिता की प्रतिबंधों के कारण शिक्षक एसोसिएशन अपने कार्यक्रम के उद्देश्य में सफल नहीं हो सकता है। इन सब कार्य के चलते कार्यक्रम को चुनाव आचार संहिता तक स्थगित किया जाता है। आचार संहिता समाप्त होने के पश्चात पुनः कार्यक्रम की तिथि निर्धारित की जाएगी शिक्षक कर्मचारी समाज के मांगों को पुनः शासन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। संबंधित कार्यक्रम स्थगित किए जाने की शिक्षक एसोसिएशन के समस्त इकाइयों सदस्यों के साथ ही सूचना जिलाधिकारी देहरादून एवं समस्त प्रिंट मीडिया को प्रदान कर दी गई है।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा, प्रदेश उपाध्यक्ष डी आर बाराकोटी प्रांतीय महामंत्री महेंद्र प्रकाश, कुमाऊँ मण्डल उपाध्यक्ष नंदकिशोर टम्टा, नवीन त्रिकोटी, जसवंत सिंह भारती आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

