देहरादून आज शाम 4 बजे नगर निगम सभागार देहरादून में होगा उत्तराखंड शिरोमणि सम्मान समारोह, प्रसिद्ध गढ़वाली गायक सौरभ मैठाणी, राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार पा चुकी पर्वतारोही सीतल राजपूत, प्रसिद्ध जौनसारी गायक अतर शाह, और सनी दयाल, वाटरमैन ऑफ उत्तराखंड द्वारिका प्रसाद सेमवाल, मिस उत्तराखंड तान्या सिंह, वंचित स्वर के संपादक एडवोकेट डॉ प्रमोद कुमार, पहाड़ी पहनावा पिछोड़ा को राष्ट्रीय अंतरास्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाली महिला मंजू टम्टा, बॉलीवुड गायक सुनील थापा, और उत्तराखंड के प्रसिद्ध बॉलीवुड कलाकार कुनाल शमशेर मल सहित राजनीति, कानून, समाजसेवा छेत्र के 50 लोगो को किया जाएगा सम्मानित।

