देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल से पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने मुलाकात की और उन्हें तुलसी का पौधा उपहार स्वरूप भेंट किया। डॉ सोनी ने जिलाधिकारी सविन बंसल से अनुरोध किया कि जनपद देहरादून को हरित जनपद व प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने के लिए जिले के अंतर्गत समस्त राजकीय हाई स्कूलों, इंटर कॉलेलों, प्राथमिक विद्यालयों, उच्च प्राथमिक विद्यालयों, अशासकीय विद्यालयों, मान्यता प्राप्त विद्यालयों, पंजीकृत विद्यालयों, संस्कृत महाविद्यालयों, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों, एनएसएस आच्छादित विद्यालयों में मेरा पेड़-मेरा दोस्त (मेरा वृक्ष-मेरा मित्र) अभियान के तहत छात्र-छात्राओं, शिक्षक शिक्षिकाओं व कार्यालय कर्मचारियों के माध्यम से एक एक पौधा दोस्त व मित्र बनाकर लगवाने का सुझाव पत्र दिया। डॉ सोनी के सुझाव पत्र पर जिलाधिकारी ने कार्यवाही करने के लिए संबंधित अधिकारी को लिखा हैं। इस आदेश से जनपद के समस्त विद्यालयों छात्र छात्राओं व कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों के द्वारा इस वर्षा ऋतु में एक पौधा दोस्त व मित्र बनाकर लगाते हुए जनपद देहरादून को हरित जनपद बनाएंगे।

