नागपुर (महाराष्ट्र) दिनांक 26 जून 2025 को लोककल्याणकारी राजा आरक्षण के जनक छत्रपति शाहू जी महाराज के जयंती के उपलक्ष्य में पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक एवं पीपल्स यूथ फ्रंट द्वारा नागपुर में रैली निकालकर शाहू महाराज को अभिवादन किया गया साथ ही साथ मेडिकल चौक में शाहू महाराज जी की प्रतिमा लगाकर उस चौक का छत्रपति शाहू महाराज चौक नामकरण किया गया इसके बाद कामगार भवन बैद्यनाथ चौक यहां पीपल्स यूथ फ्रंट के तत्वाधान में लोकतांत्रिक युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया था। देश की राजनीति में युवाओं को रुचि लेने और प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही साथ ppid यूथ फ्रंट की महाराष्ट्र राज्य कार्यकारणी घोषित की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजी,नीलिमा भटकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ppid इन्होंने की विशिष्ट अतिथि के तौर पर संदीप रामटेके, नभा वाघमारे,संदीप वाघमारे, राहुल मडामे इन्होंने की व प्रस्तावना सुमित कोटांगले इन्होंने की इस कार्यक्रम का संचालन तुषार मेश्राम इन्होंने की ओर आभार प्रदर्शन अनिल चिमनकर इन्होंने किया। इस कार्यक्रम को आयोजन करने हेतु सभी ppid नागपुर यूनिट ने अपना परिश्रम किया।

