अल्मोड़ा जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रेनू भंडारी ने बताया कि विकास भवन स्थित जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय में आज दिनांक 29 जून, 2025 को सांख्यिकीविद प्रशान्त चन्द महालनोविस के 132वें जन्म दिवस पर 19वा सांख्यिकी दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम अर्थ एवं सख्याधिकारी द्वारा पी०सी० महालनोलनोबिस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया, तत्पश्चात गोष्ठी का प्रारम्भ करते हुए कोमल साह, अपर सांख्यिकीय अधिकारी द्वारा पी०सी० महालनोविस के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रेनु भण्डारी द्वारा देश के आर्थिक विकास तथा सांख्यिकीय के क्षेत्र में पी०सी० महालनोबिस द्वारा दिये गये योगदान, अर्थ एवं सख्या विभाग द्वारा देश/प्रदेश के विकास हेतु किये जा रहें सर्वेक्षणों व ऑकडों की महत्ता से अवगत कराया गया। शासन द्वारा इस वर्ष सांख्यिकी दिवस पर 75 Years of National Sample Survey विषय पर विचार विमर्श किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में जिला अर्थ एवं सख्याधिकारी कार्यालय में पीसी महालनोविस जी का जन्मदिन मनाया गया तथा विचार गोष्ठी रखी गई। इस अवसर पर विभिन्न विकास कार्यों में संख्यिकी के योगदान, देश की विकास परक योजनाओं हेतु एन०एस०एस० तथा अर्थ एवं सख्या विभाग द्वारा कराये जाने वाले सर्वेक्षणों की महत्ता पर अपने विचारों से अवगत कराया गया। जिला अर्थ एवं सख्याधिकारी द्वारा इस अवसर उपस्थित अधिकारीयों एवं कार्मिकों को सॉख्यिकी दिवस की शुभकामनायें देते हुये कार्यालय सहायकों को विभिन्न सर्वेक्षणों में ऑकड़ों की शुद्धता हेतु विशेष ध्यान दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर कार्यालय के कर्मचारी खीमपाल सिह चम्याल, कुलसुम परवीन, रमेश, कमलेश चन्द्र त्रिपाठी, नीरज मलवाल, नवल बिष्ट, विजय कुमार, पूजा, पान सिह, भीम कुमार तथा अन्य विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

