
कच्छ (गुजरात) भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ को महा उत्सव के तहत मनाने के लिए बामसेफ परिवार कच्छ जिला यूनिट द्वारा दिनांक: 27/7/2025 को गांधीधाम, कच्छ-गुजरात मध्य मू. सुनील कुमार अध्यक्ष मूलनिवासी सभ्यता संघ की अध्यक्षता में BS4 क्लस्टर अधिवेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उद्घाटक के तौर पर आमंत्रित मू. कैप्टन संतोष कुमार दारोकर प्रधान अधिकारी (प्रभारी) एम.एम.डी, कांडला द्वारा शाब्दिक प्रवचन से अधिवेशन का प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि घीयान सिंह सभरवाल सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलवे, विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश वाघेला अध्यक्ष कच्छ जिला आदिवासी विकास परिषद द्वारा संविधान सभा और भारत के समस्त नागरिक को एवं समाज व्यवस्था में जीश समूह की पहचान शुद्ध, अति शुद्ध जंगलों में रहने के लिए मजबूर किया गए जो आदिकाल से भारत में रहते उन्होंने के लिए विशेष, प्रावधान किए गए हैं। उसके ऊपर प्रकाश डाला गया। प्रबोधन सत्र का विषय: संपूर्ण राष्ट्रीयकरण के बिना ‘राष्ट्र’ – ब्रह्मणवाद का खोखला राष्ट्रवाद पर विद्यासागर प्रसाद और एडवोकेट दामजीभाई डूंगरखीया ने विचार व्यक्त करते राष्ट्रीयकरण, राष्ट्र, खोखला राष्ट्रवाद आदि पर विस्तार से जानकारी रखी गई । कार्यकर्ता मूलनिवासी बहुजन समाज में जागृति का कार्य करते हैं उनके लिए तय किया गया विषय: पूंजीपतियों की गुलामी राष्ट्र को ले डूबेगी मूलनिवासी बहुजनों एक हो जाओ पर मू. नाराण गरवा, कार्यकर्ता बामसेफ एवं ऑफसूट विंग की अध्यक्षता में मू. के. बी. बोरीचा, मनोज कूदेचा और आशीष मौर्य ने अपना अपना विचार व्यक्त किया। यह सत्र का संचालन घेवरचंद मौर्या और प्रस्तावना धनजीभाई निंजार द्वारा रखी गई। उद्घाटन सह प्रबोधन सत्र की प्रस्तावना मूल. प्रकाश श्रीमाली, अध्यक्ष बामसेफ कच्छ जिला यूनिट द्वारा रखते, संचालन मूल. रमेश कनर, महासचिव बामसेफ कच्छ जिला यूनिट द्वारा सुचारू ढंग से किया गया। भारतीय संविधान की प्रस्तावना उपस्थित सभी द्वारा दोहराई गई एवं राष्ट्रगीत गाया गया। बामसेफ परिवार के सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने सक्रिय भूमिका अदा करते संविधान की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में अधिवेशन को सफल बनाया गया। मू.दिनाबेन देवरिया द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते अधिवेशन की पूर्णाहुति जाहिर की गई।