
देहरादून सब जूनियर बालक बालिका नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप 7 से 13 अगस्त तक नोएडा उत्तर प्रदेश में आयोजित की गयी। जिसमें उत्तराखंड की टीम ने प्रतिभाग किया महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून की कोच शिखा के मार्गदर्शन में मनीष कोरंगा ने 61 से 64 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। 52 से 55 किलोग्राम भार वर्ग में सोशल कॉलोनी पब्लिक स्कूल देहरादून के कोच प्रदीप कुमार ऐरी के शिष्य मोहित भंडारी, 66 से 70 किलोग्राम भार वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल बीरपुर के छात्र एवं कोच दुर्गा थापा छेत्री के शिष्य अस्तित्व थापा एवं सेंट अनीस स्कूल की छात्रा एवं आशीष कुमार की शिष्या प्रीत कुमारी सहित तीनों ने ब्रांच मेडल प्राप्त किए। देहरादून बॉक्सिंग एसोसिएशन के संरक्षक एवं सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बलूनी, लाइफटाइम अध्यक्ष ब्रिगेडियर पी एस गुरुंग एवं वर्तमान अध्यक्ष पूर्व अपर निदेशक खेल एशियन मेडलिस्ट डॉ. धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के पूर्व सदस्य एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ जितेन्द्र सिंह बुटोइया उपाध्यक्ष कैप्टन वी एस रावत महासचिव दुर्गा थापा छेत्री कोषाध्यक्ष उमेश कुमार मौर्य सहसचिव अनिल कंडवाल, शिखा, प्रदीप कुमार ऐरी आदि खेल प्रेमियों ने सभी मेडलिस्ट को बधाई एवं मंगल कामनाएं प्रेषित की हैं