
मासी (अल्मोड़ा) ‘राष्ट्रीय हिन्दी पखवाड़ा 2025’ के क्रम में राजकीय महाविद्यालय मासी में दिनाँक 12 सितम्बर 2025 को विभागीय परिषद् हिन्दी विभाग द्वारा स्वरचित पररचित काव्यपाठ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का सञ्चालन हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ० राकेश कुमार द्वारा किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्राध्यापकों कार्मिकों एवं छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति, स्वाधीनता आन्दोलन में हिन्दी कविता की भूमिका, समाज की विद्रूपताओं एवं विसंगतियों पर व्यंग्यात्मता, समाज में हो रहे नैतिक पतन एवं हास्य आदि विभिन्न विषयों पर काव्यपाठ किए. कार्यक्रम का समापन प्रभारी प्राचार्य डॉ० अनुराधा के काव्यपाठ एवं अध्यक्षीय अभिभाषण के साथ हुआ. इस अवसर पर, डॉ० पूरन राम, डॉ० गौरव कुमार, डॉ० निशा, डॉ० पुष्कर काण्डपाल, डी० एस० रजवार, गीता तिवारी, सुनील कुमार, सुरेन्द्र कुमार एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.