
अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा में छात्रसंघ चुनाव-2025-26 के लिए नामांकन हुआ। अधिष्ठाता छात्र कल्याण कक्ष एवं डिस्पैच कक्षा में नामांकन की प्रक्रिया संपादित हुई। इस नामांकन प्रक्रिया में अध्यक्ष, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष, संकाय प्रतिनिधि कला,वाणिज्य एवं सांस्कृतिक सचिव के लिए एक-एक पद एवं उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, छात्रा, सचिव, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि, संकाय प्रतिनिधि, विजुअल आर्ट और शिक्षा एक-एक पद के लिए नामांकन हुआ। इस नामांकन प्रक्रिया में प्रो निर्मला पंत और प्रो ए. के. पंत संयोजक रहे और नामांकन अधिकारी रूप में प्रोफेसर संजीव आर्य, प्रोफेसर ए.के. नवीन, डॉक्टर पी.एस. बोरा, डॉक्टर प्रतिभा फुलोरिया, डॉक्टर दीपक कुमार टम्टा, डॉ मनोज कुमार बिष्ट, डॉ कुसुमलता आर्या, डॉक्टर साक्षी तिवारी, डॉक्टर ललित चंद्र जोशी, डॉक्टर योगेश मैनाली रहे। परिसर निदेशक प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट और अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो शेखर चन्द्र जोशी ने नामांकन प्रक्रिया को सम्पन्न कराया। इस अवसर पर कुलानुशासक डॉ दीपक एवं कुलानुशासक मंडल के डॉ तेजपाल सिंह, डॉ संगीता पवार, डॉ पूरन जोशी, डॉ बचन लाल, डॉ तिलक जोशी, डॉ देवेंद्र धामी, डॉ सबीहा नाज, डॉ एच. आर. कौशल, डॉ पीयूष पोखरिया,डॉ विजेता, डॉ दलवीर लाल, प्रो सोनू द्विवेदी,प्रो प्रीति आर्या, डॉ कौशल, डॉ कृष्णा वर्मा, डॉ पीयूष पोखरिया, डॉ राजेश राठौर, प्रकाश भट्ट, भुवन विद्यार्थी, गुलाब राम, भूपाल भट्ट आदि ने सहयोग दिया।