
अल्मोड़ा दिनांक 23 सितम्बर 2025 को जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मल्ला महल के संचालन से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में सभी कार्यदायी संस्थाओं एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में अब तक हुए कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि 9 नवम्बर, राज्य स्थापना दिवस से मल्ला महल को पर्यटकों एवं आमजन के लिए खोल दिया जाए। उन्होंने कहा कि मल्ला महल केवल एक इमारत नहीं है, बल्कि अल्मोड़ा की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और गौरवशाली अतीत का प्रतीक है। इसका संचालन प्रारम्भ होना जनपद की पहचान को नई ऊर्जा प्रदान करेगा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्यदायी संस्थाएं निर्धारित समय सीमा के भीतर शेष कार्य पूर्ण करें और यह सुनिश्चित करें कि महल का संचालन बिना किसी बाधा के प्रारम्भ हो सके। उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष बल देते हुए कहा कि मल्ला महल का सौंदर्यीकरण, प्रकाश व्यवस्था, पर्यटक सुविधाएँ एवं सुरक्षा व्यवस्था राज्य स्थापना दिवस से पूर्व हर हाल में दुरुस्त होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह जनपद की ऐतिहासिक धरोहर को पुनर्जीवित करने की शुरुआत है। आने वाले समय में मल्ला महल को न केवल सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बनाया जाएगा, बल्कि इसे पर्यटन की दृष्टि से भी एक आकर्षक गंतव्य के रूप में विकसित किया जाएगा। बैठक में जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश सिंह खत्री, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी चंद्र सिंह चौहान, जनमेजय तिवारी एवं संबंधित विभागों के अधिशासी अभियंता मौजूद रहे।