
चंपावत बामसेफ जिला चम्पावत तहसील टनकपुर में दि.12-10-2025 रविवार को बामसेफ एवं स्कन्द संगठनों द्वारा एक दिवसीय कैडर कैम्प पूणाॅगिरी रोड भागीरथी पैलेस में आयोजित किया गया। कैडर कैम्प प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रारम्भ उपस्थित लोगों को “भारत के सविंधान की प्रस्तावना का शपथ ग्रहण करवाकर शुरुआत की गयी। कैडर कैम्प का प्रशिक्षण बामसेफ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व प्रान्तीय प्रभारी मू. ई. सीताराम द्वारा दिया गया। आयोजित कैडर प्रशिक्षण कार्यक्रम में, मूलनिवासी संघ उत्तराखंड राज्य के महासचिव मू. आर. एन. दोहरे बामसेफ के प्रान्तीय संगठन सचिव प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य, वामसेफ के जिला प्रभारी व जिलाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष, जिला महासचिव, जिला कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य, स्कंद संगठनों से मू० गंगा देवी, मू० मीना देवी, पूर्व ब्लाक प्रमुख मू० दीवान राम टम्टा, सूबेदार मू० ललित प्रसाद, मूलनिवासी संघ जिला चम्पावत प्रभारी दीपक कुमार, पावर विंग से मू. दीपक कुमार, मू. हरिकृष्ण, मूलनिवासी विद्यार्थी संघ से मू. आंचल के साथ छात्र/छात्राएं व सम्मानित शिक्षकों ने आयोजित कैडर कैम्प प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिभाग किया गया, प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को धन्यवाद देते हुए प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य मू. खीमराम आर्य द्वारा समापन किया गया।