
चंद्रपुर चंद्रपूर दीक्षा भूमि के 69वाॅं धम्मचक्र अनुवर्तन वर्धापन दिवस समारोह पर पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक शाखा चंद्रपूर द्वारा पाणी का स्टॉल लगाया गया। जिसका उद्घाटन मू. हेमराज सिंह पटेल राष्ट्रीय प्रवक्ता पीपीआईडी शहडोल मध्य प्रदेश ने किया. अध्यक्षता मू.जि.के. उपरे पीपीआईडी राज्य उपाध्यक्ष तथा पुर्व सचिव सिडिसिसी बैंक चंद्रपूर ने किया। इस अवसर पर मू हरीश सहारे राष्ट्रीय विभागीय सचिव पीपीआईडी, मू. एम. टी. साव मूलनिवासी संघ, मू. संदीप वाघमारे केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य युवा फ्रंट पीपीआईडी, मू. मधु बावलकर लोककवी आदिलाबाद तेलंगणा आदी थे। प्रस्तावक मू. महेंद्र खंडाले जिलाध्यक्ष पीपीआईडी ने तथा संचालन मू. नभा वाघमारे महिला विंग जिलाध्यक्ष पीपीआईडी ने किया। मू. पटेल ने पार्टी की वर्तमान गतिविधियां तथा बिहार से राज्य में इकाई चुनाव के संदर्भ में भूमिका से अवगत कराते भारतीय संविधान का सही मात्रा में अमल हमारी प्राथमिकता पर जोर दिया जिसके द्वारा मूलनिवासी समाज पर हो रहे अन्याय, बेरोजगारी, आरोग्य, शिक्षा, और आज के युवकों की समस्या पर प्रबोधन किया। मू.सहारे ने पार्टी के एजेंडा पर बात रखी। मू. साव ने भारतीय संविधान की लोकतांत्रिक समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता पर बात रखी। इस अवसर पर मू. नभा वाघमारे द्वारा भारतीय संविधान पर प्रबोधन किया। आभार मू. मिलींद खोब्रागडे जिला महासचिव पीपीआईडी ने किया।