
अल्मोड़ा आज दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शचि शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट, ड्रग इंस्पेक्टर पूजा जोशी एवं उप चिकित्सा अधिकारी डा० जयन्त पांगती के साथ ‘‘सुरक्षित दवा-सुरक्षित जीवन‘‘ अभियान के क्रम में 17 अक्टूबर, 2025 को एन.टी .डी.चौराहे से बाडे़छीना तक के विभिन्न मेडिकल स्टोरों का संयुक्त औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एक्सपायर्ड दवाईयों की जांच की गयी एवं मेडिकल स्टोर संचालकों के लाइसेंस भी चेक किए गए। उन्होंने बताया कि कुछ मेडिकल स्टोरों में एक्सपायरी बॉक्स नहीं बनाए गए हैं व कैमरे नहीं लगाये गये है। कुछ मेडिकल स्टोरों में बहुत गंदगी पायी गई व कैश मेमो मैंटेन नहीं होना पाया गया। एक्सपायर्ड डेट की दवाईयां लोगों के लिए बहुत हानिकारक हो सकती है। मेडिकल स्टोरों में नियमानुसार एक्सपायरी बॉक्स बनाने और सभी ग्राहकों को बिल उपलब्ध कराने एवं दुकानों में कैमरा लगवाने आदि निर्देश मेडिकल स्टोर संचालकों को दिए गये। उन्होंने बताया कि ‘‘अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस‘‘ के अवसर पर अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति द्वाराहाट, राजेन्द्र कुमार द्वारा ग्राम-भूमकिया में जागरुकता शिविर व हंस फाउंडेशन के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। उपस्थित ग्रामीणों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया व दवाईयां वितरित किये गए। सचिव तहसील विधिक सेवा समिति रानीखेत, जसमीत कौर द्वारा रीना चिल्ड्रन्स अकैडमी में इस अभियान के अनुक्रम में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। अधिकार मित्रों द्वारा भी अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस व ‘‘सुरक्षित दवा-सुरक्षित जीवन अभियान‘‘ के क्रम में जागरुकता शिविर, रैली, नुक्कड़ नाटक, स्वास्थ्य शिविर आदि आयोजित किये गए एवं पंपलेट वितरित किये गए।