चौखुटिया (अल्मोड़ा) उप जिलाधिकारी द्वाराहाट सुनील कुमार राज ने बताया कि जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम में चौखुटिया में आयोजित शिविर में आदेशों का अनुपालन न होने पर अपर सचिव मुख्यमंत्री जगदीश चंद्र कांडपाल द्वारा कनिष्ठ अभियंता पर कार्रवाई हेतु पत्र प्रेषित किया गयाl गौरतलब है कि सरकार द्वारा आयोजित जन-जन की सरकार, जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत न्याय पंचायत गनाई चौखुटिया में दिनांक 31 दिसम्बर, 2025 को शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे जगदीश चंद्र कांडपाल, अपर सचिव मुख्यमंत्री स्वयं उपस्थित हुए थे। तथा उनकी अध्यक्षता में शिविर आयोजित हुआl शिविर के दौरान स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पेयजल से संबंधित मुख्यतः तीन योजनाओं ग्राम सभा खजूरानी, पाखखरक, चनौला, मल्ला गजार गाँवों में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल आपूर्ति, ग्राम सभा चौड़खाट- खीड़ा में जल – जीवन मिशन के तहत चैम्बर निर्माण एवं जल आपूर्ति तथा ग्राम सभा आदिग्राम कनौडिया में पेयजल आपूर्ति सुचारू किए जाने बावत शिकायत की गई थी। तीनो प्रकरणों पर कनिष्ठ अभियंता द्वारा एक सप्ताह भीतर निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया था। एक सप्ताह बीत जाने पर भी शिकायतों का निस्तारण नहीं होने पर अपर सचिव ने संबंधित विभाग के कनिष्ठ अभियंता पेयजल निगम द्वारा समय अंतर्गत आदेश का पालन नहीं करने पर नाराजगी जताई है तथा महाप्रबंधक उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम को कनिष्ठ अभियंता के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए पत्र प्रेषित किया है।

